प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PMVBRY)
प्रधानमंत्री जी की देश की जनता क लिए सौगात। विकसित भारत रोजगार योजना । प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PMVBRY) केंद्र सरकार की एक नई पहल है जो 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक लागू है, जिसका लक्ष्य 3.5 करोड़ से अधिक नए रोजगार के अवसर पैदा करना है, खासकर विनिर्माण क्षेत्र में; यह योजना पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये तक और नियोक्ताओं को प्रति कर्मचारी 3,000 रुपये प्रति माह का वित्तीय प्रोत्साहन देती है, साथ ही वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देती है, जिसे श्रम मंत्रालय EPFO के माध्यम से लागू करता है और इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल (pmvbry.gov.in) है. मुख्य विशेषताएँ: लक्ष्य: रोजगार सृजन, खासकर विनिर्माण में, युवाओं को सशक्त बनाना और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना. अवधि: 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक की नई नौकरियों पर लागू. प्रोत्साहन कर्मचारियों के लिए: ₹15,000 तक की राशि, दो किस्तों में (पहली 6 महीने बाद, दूसरी 12 महीने बाद). नियोक्ताओं के लिए: प्रति नए कर्मचारी ₹3,000 प्रति माह तक का प्रोत्साहन. कार्यान्वयन: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा EPFO के माध्यम से. प्रक्रिया: नियोक्ता पोर्टल (pmvbry.gov.in) पर पंजीकरण करें. कर्मचारियों को UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) जनरेट करना होगा (Umang App के माध्यम से). भुगतान DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से किया जाएगा. वित्तीय साक्षरता: पहली बार नौकरी पाने वालों के लिए एक निःशुल्क ऑनलाइन वित्तीय साक्षरता कोर्स आवश्यक है. लाभ: युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर. सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय स्थिरता. नियोक्ताओं को प्रोत्साहन, जिससे वे अधिक लोगों को काम पर रख सकें. अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे https://pmvbry.epfindia.gov.in/

